99 बिल्डर ने मनाया चौथा वर्षगाँठ, सदस्यों को किया गया सम्मानित

धनबाद : धनबाद 99 ग्रुप ऑफ कंपनीज ने अपने सारे इकाइयों का सामूहिक रूप से चौथा वर्षगाँठ मनाया. समारोह का आयोजन धनबाद स्थित वेडलोक में किया गया था.आयोजन का उद्घाटन ग्रुप के सारे डायरेक्टर्स ने दीप प्रज्वलन कर किया.

मौके पर उपस्थित सारे डायरेक्टर्स और सीजीएम ने पीपीटी के माध्यम से अपने इकाइयों का उदेश्य विस्तारपूर्वक सबके सामने रखा.

नाइंटी नाइन बिल्डर्स प्रा. लिमिटेड के धनबाद बोकारो आसनसोल में चल रहे प्रोजेक्टों के बारे में कंपनी के टेक्नीकल डायरेक्टर सह आर्किटेक्ट श्री राम प्रताप सिंह ने जानकारी दिया और भविष्य के प्लान के बारे में बताया.

इस मौके पर कंपनी के सीएमडी श्याम पाण्डेय ने सभी को बधाई दी. और सभी पदाधिकारियों को झारखंड सरकार के साथ हुए अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.

उन्होंने बताया की इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. कार्यक्रम में ड्यू नामक पॅकेज ड्रिंकिंग वाटर का भी उद्घाटन किया गया. कंपनी के कई सदस्यों को सम्मानित किया गया.

Web Title : 99 BUILDER CELEBRATES FOURTH ANNIVERSARY