समाधान संस्था का सहयोग करेगा 99 बिल्डर्स

धनबाद : समाधान संस्था की ओर से एक मई को मजदूर दिवस के अवसर पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई. करीबन 830 बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिए. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में 99 बिल्डर्स के सीएमडी श्याम पांडेय झरिया चिल्ड्रन पार्क में पहुंचे. उन्होंने पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पानेवालों को सम्मानित किया.

कार्यक्रम के बाद पांडेय समाधान प्ले स्कूल का भवन देखने गए. जहां उन्होंने अपने तरफ से फॉल्स सिलिंग लगाने की बात कहीं. साथ ही कहा की आगे भी समाधान से जुड़कर गरीब बच्चों की पढ़ाई में मदद करते रहेंगे.

 

Web Title : 99 BUILDERS WILL HELP TO SAMADHAN ORGANIZATION