विकास के लिए वोट करें

धनबाद : भाजपा प्रत्याशी संजीव सिंह ने शनिवार को झरिया विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि पूर्ण बहुमत संपूर्ण विकास, यूपीए हटाओ झारखंड बचाओ, भाजपा की सरकार विकास की गंगा बहाएगी.

संजीव ने कहा जो लोग आज सरकार की उपलब्धियां गिनाते नहीं थक रहे हैं वे सिर्फ इतना जवाब दे कि एक बिजली की समस्या तो दूर नहीं कर पाएं तो विकास की क्या बात करेंगे.

प्रदेश में अकूत संपत्ति है फिर भी झारखण्ड गरीब राज्य की श्रेणी में गिना जाता है. यह कितने शर्म की बात है. 

मतदाता मोदी के सपनों और झारखंड के विकास को देखकर मतदान करें. इस दौरान कई स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं की गई.

संजीव सिंह ने लोदना रक्षा काली मंदिर में देवी मां की चरणों में सिर झुकाकर प्रचार प्रसार प्रारंभ किया.

लोदना वाई क्वार्टर, चार नंबर, खपड़ा धौड़ा, हाड़ी पट्टी, कुजामा ऑफिस, बरारी, मोदी भिट्टा, डंगलाधौड़ा, परघाबाद, एनबीसीसी कॉलोनी आदि क्षेत्रों का दौरा किया.

Web Title : VOTE FOR DEVELOPMENT