मतदाता सुची में गड़बड़ी का विरोध

धनबाद :धनबाद कोल बोर्ड कर्मचारी सहकारी साख सहयोग समिति द्धारा प्रकाशित मतदाता सुची को त्रुटिपुर्ण बताते हुए विरोध किया गया.

साथ ही प्रकाशन की तिथि बढाने की मांग की गई. बताते चले कि छः माह पुर्व बनी कमिटि में चुने गये पदाधिकारियो द्धारा त्यागपत्र दिये जाने के बाद कमिटि को पुनः भंग कर नये सिरे से चुनाव कराने पर सहमति बनी है

हालाकि अभी तक चुनाव की तिथि की घोषणा नही की गई और मतदाता सुची का प्रकाशन कर दिया गया.

कमिटि के पुर्व अध्यक्ष ने सुची में दर्ज रिटायरर्ड अमरेन्द्र चैधरी का जिक्र करते हुए बताया कि सुची में कई नाम ऐसे है जो बीसीसीएल से रिटायर्ड हो चुके है या फीर उनका देहान्त हो चुका है.

ऐसे में प्रकाशित सुची पुरी तरह से फर्जी है जिसमें संशोधन की जरूरत है.

साथ ही उन्होने कहा कि सोसाइटी में 6 हजार सदस्य है और हर कोई कार्यालय नही आ सकता ऐसी परिस्थिति में चुनाव अधिकारी से मांग है कि सुची में संशोधन कर सुची को मुख्यालय के साथ साथ बीसीसीएल के सभी ऐरिया में प्रकाशित किया जाय. साथ ही अगर कोई सदस्य आपत्ति दर्ज कराना चाहे तो इसके लिए समय दिया जाय .

 

Web Title : VOTER LIST MANIPULATION OPPOSED