कस्टडी से छुड़ाने के मामले में ढुल्लू के पक्ष में गवाही

धनबाद : वारंटीराजेश गुप्ता को कस्टडी से छुड़ाने के मामले में राम नारायण गुप्ता ने ढुल्लू महतो के पक्ष में बयान दिया. बरोरा थाना के पूर्व प्रभारी आरएन चौधरी ने ढुल्लू महतो सहित छह के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने वारंटी राजेश गुप्ता को कस्टडी से छुड़ाकर ले जाने का आरोप लगाया था. 12 मई 2013 को बरोरा पुलिस ने राजेश गुप्ता को हिरासत में लिया था. इस संबंध में कतरास थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

Web Title : WITNESS IN FAVER OF DULLU MAHATO