सड़क हादसे ने छिना महिला का पैर, फिलहाल खतरे से बाहर

धनबाद : एक 32 वर्षीय महिला की सड़क हादसे में बाया पांव बुरी तरह जख्मी हो गया महिला की जान बचाने के लिए चिकित्सक को उसका पांव काटना पड़ा. फिलवक्त घायल महिला का ईलाज पीएमसीएच में जारी है. बताया जाता है कि चंदाहा बस्ती थाना सियाल जोरी बोकारो के रहने वाले रफीक अंसारी की 32 वर्षीय पत्नी जैनव बीबी अपने भाई वाहिद के साथ मोटरसाईकिल पर सवार होकर धनबाद गोविन्दपुर जा रही थी.

गोविन्दपुर जीटी रोड के पास तेज गति से आ रही मनोज बस ने पीछे से धक्का मार दिया, इस घटना में जैनव बीबी का बाया पांव बुरी तरह से कुचल गया.

घटना के बाद आनन -फानन में उसे पीएमसीएच लाया गया, चिकित्सको ने ईलाज के दौरान पाया कि महिला का पाव बेकार हो चुका है और उसकी जान बचाने के लिए बाये पाव को शरीर से अलग करना आवाश्यक है. जिसके बाद परिजनो की रजामंदी से जैनव बीबी का पाव काटकर शरीर से अलग किया गया. फिलवक्त महिला खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Web Title : WOMANS LEG CRUSHED IN A ROAD ACCIDENT