महिलाओं ने किया सरकारी शराब दूकान का विरोध

धनबाद : शराब दुकानों का संचालन सरकार के हाथों में जाते ही शराब बेचने का विरोध भी शुरू हो गया है. धनबाद के बरटाँड़ स्थित सरकारी शराब दुकान का उद्घाटन करने पहुँचे उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त को महिलाओ के विरोध का सामना करना पड़ा.

उद्घाटन के दौरान आस पास में दुकान चलाने वाली महिलाओं ने उक्त स्थान पर शराब की बिक्री किये जाने का विरोध किया.

हालांकि सहायक आयुक्त के आश्वासनों के बाद महिलाएं शांत हुई. शराब दुकान के ठीक बगल में मिठाई की दुकान चलाने वाली एक महिला ने कहा कि शराब की बिक्री होने से महिलाओं में भय वयाप्त रहता है.

शराब खरीदने खरीदने वाले लोग दुकान के आसपास ही शराब पीना शुरू कर देते है साथ ही महिलाओ पर छीटाकसीं तक की जाती है. महिलाओं ने यह भी कहा कि उक्त जगह से शराब दुकान हटाने के लिए प्रशासन को कई बार लिखित भी दिया गया पर कार्रवाई नहीं हुई उल्टे अब तो सरकार अपने हाथों में शराब बेचने की बागडोर संभाल ली है.

इधर सहायक आयुक्त ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि शराब की दुकानों से केवल शराब की बिक्री होगी पिने पिलाने के कोई गुंजाइश नहीं है.

विभागीय स्तर पर देख रेख के लिए कर्मियों को लगाया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि न्यायालय के आदेश पर सभी 51 दुकाने संचालित की जा रही है. ग्राहकों की सुविधा को ख्याल में रखकर शहर के मुख्य स्थलों पर दो से चार दुकानों का संचालन भी जरुरी है

Web Title : WOMEN PROTEST AGAINST GOVERNMENT LIQUOR SHOP

Post Tags:

liquor shop