शराब दूकान के सामने चैंबर ऑफ कॉमर्स ने दिया धरना, दुकान बंद करने की मांग

धनबाद : चिडागोड़ा चैंबर ऑफ कॉमर्स और चिडागोड़ा नागरिक समिति की तरफ से आज चिडागोड़ा शराब दुकान के सामने धरना दिया गया. नागरिक समिति और चिडागोड़ा चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने बताया कि मोहल्ले में शराब दुकान होने से कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है.

सरकार के आदेश के बाद नेशनल हाइवे से सभी दुकाने हटा ली गई है लेकिन शराब दुकान 500 फिट अंदर आने से लोगो को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

चिडागोड़ा स्थित शराब दुकान के सामने शराब पीकर लोग आपस में ही मारपीट कर लेते है. रास्ते चलते लोगो को बहुत सारी असुविधा होती है. 

शराब पीकर युवतियों पर शराबी युवक फब्तियां कसते है. शराब दुकान के सामने लोग अपनी गाड़ियां लगा देते है जिसके कारण सड़क लगातार जाम रहता है.

वही चेंबर ने मांग की है कि इस शराब दुकान को अविलंब बंद कराया जाये नहीं तो किसी भी दिन किसी प्रकार की कोई अनहोनी हो सकती है.

Web Title : CHAMBER OF COMMERCE IN FRONT OF THE LIQUOR SHOP DARNA DEMAND TO CLOSE SHOP