बेटे से मिलने को लेकर पति पत्नी के बिच मारपीट, पत्नी जख्मी

धनबाद : धनबाद के हाउसिंग कॉलोनी में आज एक पति पत्नी और उनके परिजनों के बिच जम कर मारपीट हुई. घटना के विषय में बताया जा रहा है की हाउसिंग कॉलोनी निवासी प्रियंका सिंह की शादी 2013 में मुजफ्फरपुर निवासी सुमन सौरभ से हुई थी.

शादी के कुछ साल तो दोनों के बिच सब कुछ सब ठीक ठाक चला लेकिन बाद में दोनों के बिच छोटी छोटी बात को लेकर झगडा शुरू हो गया.

प्रियंका सिंह ने अपने ससुराल वालो पर दहेज़ प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है  शुक्र्वार को प्रियंका सिंह का पति सुमन सौरभ उसी केस में धनबाद कोर्ट में हाजरी देकर हाउसिंग कॉलोनी अपने ससुराल पंहुचा था.

ससुराल पंहुचकर उसने अपने बच्चे से मिलने की मांग लेकिन प्रियंका ने उसे बच्चे से मिलाने से मना कर दिया. इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बिच जम कर मारपीट हुई.

मारपीट में प्रियंका के सिर में काफी गहरी चोट आई जिसे पुलिस ने इलाज के लिए भेजा. पुलिस ने घटना स्थल पर पंहुचकर दोनों पक्ष को थाने लाया और पूछताछ की

 

Web Title : MARRIAGE BETWEEN HUSBAND AND WIFE TO MEET SON