पारिवारिक विवाद में महिला ने लगाई आग

बरवाअड्डा : शुक्रवार को बरवाअड्डा थानांतर्गत बड़ाजमुआ निवासी विनय महतो की 26 वर्षीय पत्नी ने पारिवारिक विवाद में आग लगा ली. आग लगने से वह बुरी तरह जल गयी.

जिसे देखते हुए परिजन ने बिना वक्त जाया करते हुए उसे बोकारो बीजीएच में भर्ती कराया. जन्हा उसकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल इस बारे में परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे.

Web Title : WOMEN SET FIRE TO FAMILY DISPUTE