पारिवारिक विवाद में तीन महिला समेत छह घायल

बरवाअड्डा : सोमवार की रात बरवाअड्डा थाना क्षेत्र टुंडी रोड, पकोड़ी बाजार में पारिवारिक विवाद में परिजनों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में तीन महिला समेत छह व्यक्ति घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने पीएमसीएच में भर्ती करवाया.मारपीट में दिलीप शर्मा, सुनील शर्मा, कृष्णा शर्मा, यशोदा देवी, उषा देवी एवं सोना देवी घायल हो गईं. इस संबंध में दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन देकर एक-दूसरे पर मामला दर्ज करवाया है.

Web Title : 3 WOMEN AND SIX INJURED IN FAMILY DISPUTE