ट्रेनों पर पथराव, अधिकारियों को दी गयी सुचना

धनबाद : धनबाद रेलमंडल में ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं बढ़ गई हैं. सोमवार को शताब्दी एक्सप्रेस पर भूली के पास पथराव मामले में कोई कार्रवाई भी नहीं हुई कि मंगलवार को शरारती तत्वों ने गोमो जंक्शन से पहले नई दिल्ली से रही दूरंतो एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया. इसमें बी वन बोगी का एक शीशा टूट गया. दो यात्रियों को हल्की चोटें भी आई हैं.

गार्ड की सूचना पर धनबाद स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने के बाद स्थानीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली. यात्रियों की मानें तो गोमो के पास अचानक ट्रेन पर पथराव किया गया. अधिकतर पत्थर ट्रेन के ऊपरी और निचले हिस्से में लगे. एक पत्थर खिड़की से टकराया.

Web Title : THREW STONES AT TRAINS PROVIDED INFORMATION TO OFFISERS