झरिया से ट्रक चोरी

झरिया : झरिया थाना क्षेत्र के सिंह नगर से मंगलवार को ट्रक चोरी हो गई. ट्रक मालिक सिंह नगर निवासी विकास सिंह ने इसकी शिकायत झरिया थाना में दर्ज कराई है. उन्होंने कहा है कि उक्त ट्रक सर्विसिंग के लिए खड़ा किया था. घर से लौट कर आया तो देखा कि ट्रक गायब है. झरिया पुलिस छानबीन कर रही है.

Web Title : TRUCK STOLEN FROM JHARIA