अब बॉयोमीट्रिक अटेंडेंस प्रणाली लगेगी रेलवे में

धनबाद : ट्रेनों के समय पालन में सुधार लाने की चल रही कवायद के साथ अब रेलवे में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों की लेटलतीफी समाप्त करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं. केंद्रीय दफ्तरों में शुरू हुई इस व्यवस्था के तहत अब रेलवे में बायोमीट्रिक अटेंडेंस प्रणाली को लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. रेलवे बोर्ड की ओर से जारी आदेश धनबाद मंडल को पहुंच चुका है.

केंद्रीय दफ्तरों में व्यवस्था सुधार को लेकर नमो लगातार जोर दे रहे हैं ताकि कार्यालयों में अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति समय पर हो सके. अब इसका असर रेलवे के मंडल स्तरीय कार्यालयों से लेकर रेलवे स्टेशनों में भी दिखने लगेगा.

 

लागू करना बड़ी चुनौती

झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश तक तक फैले धनबाद रेल मंडल में इस प्रणाली को लागू करना महकमे के लिए बड़ी चुनौती होगी. प्रधानखंता से मानपुर व सीआइसी में सिंगरौली तक फैले इस डिविजन में अफसरों व कर्मचारियों की बड़ी संख्या और दूर-दराज तक कर्मचारियों की तैनाती है. इतने बड़े क्षेत्र के लिए बायोमीट्रिक अटेंडेंस के लिए व्यापक तैयारियां करनी होगी.

 

खास बातें

* 20748 रेल कर्मचारी बनाएंगे बायोमीट्रिक अटेंडेंस
* 115 रेल अफसर भी बनाएंगे इस सिस्टम से हाजिरी

 

Web Title : NOW LOOK BIOMETRIC ATTENDANCE SYSTEM IN RAILWAY