पीडीएस दुकान में बायोमेट्रीक सिस्टम से वितरण शुरू

धनबाद : एग्यारकुंड उत्तर पंचायत के पीडीएस दुकानदार शष्टि चरण अधिकारी की उपस्थित में सोमवार को चावल आदि का वितरण बायोमेट्रीक सिस्टम से शुरू किया गया. जिला परिषद सीमा बाउरी ने इसका शुभआरंभ किया. सीमा बाउरी ने कहा की गरीब जनता के आवाज को उठाने के उद्देश्य से ही हम जिला परिषद बने है. बताते चले की शष्टि चरण अधिकारी ने दुकान छोड़ दिया था, उन्हे दूसरी बार दुकान दिया गया है.

मौके पर पंचायत समिति रघुनाथ बाउरी, उप मुखिया सुजित गोराई, भाजपा मंडल अध्यक्ष रंजित मोदी, भाजपा महा मंत्री पवन कर्ण, मनु अधिकारी, तपन बाउरी, पुर्व मुखिया माधुरी बाउरी, काजल बाउरी ,एवं कार्डधारी उपस्थित थे.

Web Title : DELIVERY SYSTEM STARTED AT PDS SHOP WITH BIOMETRIC DEVICE