मजदूरो ने लिब्रा उाउटसोर्सिंग कंपनी का कार्य किया ठप

धनबाद : ईस्ट बसुरिया लिब्रा उाउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत स्थानीय मजदूरो ने बकाया वेतन भुगतान एवं समान काम का समान वेतन सहित अन्य विभिन्न मांगो को लेकर कंपनी का चक्का जाम कर दिया.

आन्दोलनकारी सुभाष कुमार दत्ता ने बताया कि प्रबंधन वर्करो को सात माह से खटा रही है और वेतन के नाम पर महज प्रति वर्कर छह हजार रू0 ही दे रही है जो सरकार द्वारा निर्धारित न्युन्तम मजदूरी से काफी कम है. प्रबंधन सरकार द्वारा तय नियम व र्शत के मुताबिक काम नही करेगी तो ऐसी परिस्थिति में कंपनी चलने नही दिया जायेगा. मांगे पुरी होने तक कंपनी का कार्य ठप रहेगा.

Web Title : WORKERS HALT WORK OF LIBRA OUTSOURCING COMPANY