स्थानीय बेरोजगारो ने लिब्रा अउटसॉर्सिंग कंपनी का किया चक्का जाम, उत्खनन कार्य ठप

धनबाद : बीसीसीएल के कुसुंडा क्षेत्र संख्या छः स्थित ईस्ट बसुरिया क्षेत्र में कोयला खनन कर रही लिब्रा अउटसॉर्सिंग कंपनी मे स्थानीय बेरोजगारो को नियोजन देने की मांग को लेकर स्थानीय बेरोजगारो ने कंपनी का चक्का जाम कर कोयला उत्खनन कार्य को ठप कर दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

आन्दोलन की अगुआई कर रहे स्थानीय मजदूर नेता भुटका यादव ने कहा की लिब्रा अउटसॉर्सिंग कंपनी कतिपय दलालों को लेकर पिछले छह माह से स्थानीय बेरोजगारो को नियोजन देने मे आनाकानी कर रही है. ऐसे मे बाध्य होकर स्थानीय लोग आंदोलन करने को बाध्य हुए हैं और अगर प्रबंधन जल्द ही इस मामले मे बेरोजगारो के हक मे फैसला नही करती है तो चक्का जाम अनिश्चितकालीन के लिए जारी कर दिया जायेगा. 

Web Title : LOCAL UNEMPLOYED DID BLOCKADE OF OUTSOURCING COMPANY LIBRA