मानवाधिकार पर कार्यशाला का आयोजन

धनबाद : तेलीपाड़ा रोड स्थित लॉ कॉलेज में मानवाधिकार व विधि पर कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला में विधि के स्टुडेंटस सहित अन्य लोगो ने अपने विचार रखे. रिम्स में जिस तरह से एक मरीज को फर्स पर खाना परोसा गया और इस मामले में हाई कोर्ट के स्वतः संज्ञान लेने के मामले पर भी वक्ताओ ने व्यापक रूप से प्रकाश डाला.

कॉलेज के शिक्षक महेश चौधरी ने बताया कि मानवाधिकारो का हनन उस व्यकित विशेष तक ही बात सिमट कर नही रह जाती बल्कि समाज भी अपने सही रास्ते से भटक जाता है. ऐसे परिस्थिति में एक मात्र कानून के सहारे नही रहा जा सकता बल्कि कानून के साथ -साथ मानवीय करण के मुल्यो को भी समझना जरूरी है.

कार्यशाला का मकसद कॉलेज से लॉ की डिग्री लेने के बाद स्टुडैंटस कानून के साथ -साथ मानवीय मुल्यो की भी पहचान करे एवं अपने प्रयास से सभी को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिलाये.

Web Title : WORKSHOP HELD ON HUMAN RIGHTS