सीआईएसएफ जवानों के लिए तनाव प्रबंधन एवं मानव उत्कृष्टता पर कार्यशाला आयोजित

धनबाद : तनाव प्रबंधन एवं मानव उत्कृष्टता पर शनिवार को सीआईएसएफ के डीआईजी उत्तम कुमार सरकार के नेतृत्व में कोयला नगर स्थित सामुदायिक भवन में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन डीआईजी उत्तम कुमार सरकार, वरिष्ठ कमाण्डेन्ट नेमह्रास टिर्की एवं डॉ ए.के दत्ता द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया.

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य इकाई के विभिन्न क्षेत्रो/स्थलो पर सीआईएसएफ के तैनात बल सदस्य एवं उनके परिवार जो किसी प्रकार का तनाव या परेशानी महसूस कर रहे है. उन्हे तनाव से मुक्ति दिलाना एवं बल सदस्यों के व्यक्तित्व को सही दिशा प्रदान करना है. जिससे इकाई में तैनात बल सदस्य तनाव मुक्त होकर अपना कर्तव्य निर्वहन कर सकेंगें.

जिससे केऔसुब की छवि आम नागरिकों के मध्य काफी उज्जवल हो सके. कार्यशाला से इकाई के राजपत्रित अधिकारी, बल सदस्य एवं उनके पारिवारिक सदस्यों को कुल मिलाकर 400 लोग लाभान्वित हुए. वेद माता गायत्री ट्रस्ट शांति कुंज हरिद्वार एवं उनकी टीम द्वारा कार्यशालाकी जानकारी दी गयी.

कार्याशाला का समापन के बाद उप-महानिरीक्षक श्री सरकार द्वारा डॉ ए.के दत्ता एवं उनकी टीम को केऔसुब का स्मृति चिन्ह प्रदान कर समानित किया.

Web Title : WORKSHOP ON MEDITATION BY CISF DHANBAD UNIT