सीआईएसएफ धनबाद इकाई द्वारा फुटवाल प्रतियोगिता का आयोजन

धनबाद : सीआईएसएफ मुख्यालय नई दिल्ली के निर्देष के आलोक मे सीआईएसएफ पटना मुख्यालय के अंतर्गत संचलित सीआईएसएफ इकाईयों के बीच अन्तर इकाई फुटवाल प्रतियोगिता का आयोजन बीसीसीएल धनबाद इकाई द्वारा इकाई के क्षेत्र जियलगोड़ा मे दिनांक 11 जुलाई से टाटा कम्पनी के खेल मैदान पर रंगारंग कार्यक्रम के साथ प्रारम्भ हुआ.

इस रंगारंग कार्यक्रम का उद्घाटन इकाई के मुखिया यूके सरकार, उप महानिरीक्षक सीआईएसएफ द्वारा सोमवार की सुबह किया गया. उद्घाटन के मौके पर इकाई के वरिष्ठ कमान्डेन्ट नेमहास टिर्की, बीसीसीएल, लोदना क्षेत्र के महाप्रबन्धक प्रकाश चन्द्र, उप कमाण्डेन्ट आशीष कुमार कुन्दन, सहायक कमाण्डेंट एमके पाठक, निरीक्षक डीके सिंह, इकाई के अपराध व आसूचना के प्रभारी दुष्यंत कुमार एवं इकाई के समस्त अधिकारी व जवान उपस्थित थे.

इस फुटबाल प्रतियोंगिता मे पूर्वी खण्ड के अंतर्गत आने वाली बिहार, झारखण्ड और उड़ीसा स्थित सीआईएसएफ इकाईयों की कुल छः टीमो के फुटबाल खिलाड़ी बल सदस्य अपने खेल प्रतिभा और दमखम का परिचय देंगे. इस प्रतियोगिता का मूलभूत उद्देश्य उत्कृष्ट खिलाड़ियों की पहचान कर सीआईएसएफ की पूर्वी खण्ड फुटवाल टीम का चयन करना है.

11 से 16 जुलाई तक चलेगी प्रतियोगिता

यह प्रतियोगिता दिनांक 11 से 16 जुलाई तक चलेगी, जिसमे प्रतियोगिता के विभिन्न चरणो के तहत फुटवाल मैचो का आयोजन अनुभवी मैच रेफरियो के द्वारा कराया जा रहा है.

 

Web Title : FOOTBALL COMPETITION ORGANIZED BY CISF DHANBAD UNIT