राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्यकारणी बैठक

धनबाद : सिजुआ में बृजबिहारी सिंह के आवासीय कार्यालय में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के धनबाद जिला कार्यकारणी की बैठक जिला अध्यक्ष सोहराब अली की अध्यक्षता में की गई. बैठक का संचालन नसीम अख्तर ने किया. बैठक के दौरान दूसरे दल छोड़कर आये बृजबिहारी सिंह को जिला व प्रखंड में भी जिम्मेदारी सौपी जायेगी. साथ ही जिला कमिटी का विस्तार भी किया गया.

जिला अध्यक्ष सोहराब अली ने कहा की झारखण्ड में बीजेपी की सरकार अपनी विजन के विपरीत कार्य कर रही है, आम जनता की समस्या को लेकर एनसीपी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी. उससे पूर्व 15 दिन बाद जिला के सभी प्रखंडो में एक दिवसीय धरना के बाद मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक में भी सरकार के गलत निति के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा.

जिला कार्यसमिति की बैठक सह सम्मान समारोह में प्रदेश के नेता -सचिदानंद सिंह, जुबेर खान, बृजबिहारी सिंह, चन्दन पाण्डेय, मंजर खान, निरंजन, सुबोध, मंटू, सौरभ, राजु, हामिद, नौशाद अदि मौजूद थे.

 

Web Title : EXECUTIVE MEETING HELD OF RASHTRAVADI CONGRESS PARTY