महिला का शव बरामद

धनबाद : केन्दुआडीह थाना क्षेत्र के कुस्तौर 3 नं क्षेत्र के एक झाड़ी से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया गया. मृतका की पहचान कुस्तौर 3 नं की रहने वाली 35 वर्षीय लखिया देवी के रूप में की गई. पुलिस घटना स्थल से महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्र्टमाटम के लिए भेज दिया.

इधर खबर मिलने के बाद मृतका का पति व बाकी परिजन घटना स्थल पर पहुंचें. बताया जाता है कि मृतका लखिया देवी बीती रात से ही गायब थी. पेशे से महिला शादी विवाह में दाई का काम करती थी. खबर यह भी है कि महिला अत्याधिक शराब का सेवन करती थी. पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि महिला की मौत अत्याधिक शराब सेवन से हुई है. 

फ़िलहाल महिला की मौत आशंकाओं से घिरा है, इसलिए स्पष्ट रूप से पुलिस कुछ कह पाने में असमर्थ है.

 

Web Title : FOUND WOMANS DEADBODY