सोलर लाईट घोटाला मामले को लेकर अनिश्चित कालीन अनशन

धनबाद : बाघमारा प्रखण्ड के सभी पंचायतो में हुए सोलर लाईट घोटाला मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर नगरीकला पंचायत समिति सदस्य नीतीश कुमार और आशिश पासवान ने रणधीर वर्मा चौक पर अनिश्चित कालीन अनशन शुरू किया. अनशनकारियों ने बाघमारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मुखिया और पंचायत सचिव की भूमिका पर सवाल उठाया.

नीतीश कुमार ने कहा कि सोलर लाईट की खरीदारी में व्यापक रूप से अनियमिता बरती गई है, जिसमें एक पंचायत से लाखो तो वही पुरे बाघमारा पंचायत से करोड़ो का घोटाला किया गया है पिछले हमने जांच के लिए आवाज उठाई थी जब्कि अभीतक जांच के नाम पर केवल खाना पूर्ति ही की जा रही है. तत्काल बाघमारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मुखिया और पंचायत सचिव को निलंबित किया जाना चाहिए.

Web Title : INDEFINITE HUNGER STRIKE FOR SOLAR LIGHTS SCAM ISSUE