इस वर्ष से महंगी होगी बिजली

धनबाद : झारखंड में बिजली की समस्या ने गंभीर बीमारी का रूप धारण कर लिया है. इसकी मुख्य वजह बिजली के क्रय और संचरण में दोगुना से ज्यादा का फर्क होना है. निगम अभी डीवीसी से पांच रुपये में बिजली खरीदता है, जबकि इसके बदले अपने उपभोक्ताओं से 2.40 रुपए ही वसूलता है.

इस फर्क को जब तक दूर नहीं किया जाएगा, तब तक बिजली की समस्या को दूर नहीं किया जा सकता है. ये बातें झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के सचिव सह सीएमडी आरके श्रीवास्तव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहीं. सीएमडी ने कहा कि समस्या की गंभीरता को देखते हुए बोर्ड ने इस फर्क को दूर करने के लिए बिजली की दर को बढ़ाने का निर्णय लिया है.

एक सप्ताह के अंदर दर वृद्धि को लेकर रिपोर्ट नियामक आयोग को भेज दी जाएगी. बोर्ड की कोशिश है कि इस वर्ष के अंत तक बिजली की नई दरें लागू हो जाएं, ताकि रिसोर्स गैप को कम किया जा सके. सीएमडी जिले की बिजली समस्या की समीक्षा करने अपने एक दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचे थे. उनके साथ एमडी राहुल पुरवार भी थे.

Web Title : ELECTRICITY WILL BE MORE EXPENSIVE THIS YEAR