धनबाद में एसीबी मंडल कार्यालय का हुआ उद्घाटन

धनबाद : शहर के ऑफिसर्स कॉलोनी के क्वाटर संख्या डी-1 में एन्टी करपशन ब्युरो (एसीबी) के मंडलीय कार्यालय का मंगलवार को उद्घाटन हुआ. इस अवसर पर एसीबी के एसपी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने पत्रकारों को बताया कि इस कार्यालय के अंतर्गत धनबाद, बोकारो, गिरिडीह तथा दुमका के 6 जिलों को शामिल किया गया है. यहां पर सरकार से मानदेय या वेतन प्राप्त करने वाले किसी भी कर्मी के विरुद्ध भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर फौरन कार्रवाई की जाएगी.

अब शिकायतकर्ता को भ्रष्टाचार की शिकायत करने के लिए रांची की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. एसीबी एसपी ने बताया कि कार्यालय में एसीबी के एसपी, डीएसपी, इंसपेक्टर सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी जनता की सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार को कदापी बर्दास्त नहीं करेगी.

विभाग की पैनी नजर से अब कोई भी भ्रष्ट कर्मी बच नहीं सकता. सुदर्शन मंडल ने जनता के लिए अपना मोबाइल नंबर 9471736874 जारी करते हुए कहा कि जनता सीधे उनसे अपनी शिकायत कर सकती है. शिकार्यतकर्ता एसीबी के डीएसपी सावन कुमार 9006525435, इंसपेक्टर इंदु शेखर झा 9431091982, कन्हैया कुमार 9006764048, किशोर तिर्की 8986744795 के मोबाइल नंबर पर भी संपर्क कर सकती है.

Web Title : ACB BOARD OFFICE INAUGARATION