सड़क दुर्घटना में डीपीएस के दो छात्र घायल

धनबाद : डीपीएस के दो छात्र सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगो की मदद से दोनो को नजदीक के प्रगति नर्सींग होम में भर्ती कराया गया. घटना पीके राय कॉलेज के समीप हुई. बताया जाता है कि घायल ऋषभ गुप्ता और स्वेताब मिश्रा स्कूल से छुट्टी होने के बाद बाईक से अपने घर हाउसिंग कालोनी जा रहे थे.

पीके राय कॉलेज के पास अचानक से सामने आई एक युवती को बचाने में उनकी बाईक दुर्घटना ग्रस्त हो गई. इस दौरान दोनो को गंभीर चोटे आई. इधर मिली सुचना पर दोनो के परीजन नर्सिंग होम पहुंचे. इधर सराईढेला पुलिस बाईक को कब्जे में लेकर थाने ले गई.

Web Title : TWO DPS STUDENTS INJURED IN ROAD ACCIDENT