मालगाड़ी को टक्कर मारने वाला ड्राइवर ससपेंड

धनबाद : थापरनगर-कालूबथान के बीच खड़ी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मारने वाला लाइट इंजन का चालक एस कुमार को सस्पेंड कर दिया है. चालक की लापरवाही से गार्ड की मौत हो गई.रविवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. गार्ड की मौत धक्का लगने के बाद हाइटेंशन तार से चिपक जाने और झुलसने से हुई है.

टक्कर के बाद गार्ड ब्रेक वैन काफी उपर उठ गई थी.शनिवार को देर रात ही आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम एनके सच्चान ने घटनास्थल पर ही लाइट इंजन के चालक को हादसे के लिए जिम्मेवार ठहराया.बड़ी लापरवाही का आरोप लगाते हुए सस्पेंड कर दिया.हादसे को लेकर परिचालन विभाग की उच्चस्तरीय जांच टीम गठित की गई.

रेलवे के अनुसार जांच के बाद रिपोर्ट आने पर मुख्यालय के निर्देश पर चालक को नौकरी से भी निकाला जा सकता है.चालक की मेडिकल जांच भी कराई गई है. मालगाड़ी के चालक और सह चालक भी जख्मी हुए हैं.टक्कर में हल्की चोट और करंट का झटका उन्हें भी लगा है.ब्रेक वैन ओएचई में सटने से पूरी मालगाड़ी में करंट दौड़ गई थी. जिसे बाद में ऑफ किया गया था.यात्री ट्रेन होती तो बड़ी घटना घट सकती थी.

Web Title : GOODS TRAIN DRIVER SUSPENDED