भावेश ठक्कर बने कोलफिल्ड गुजराती समाज के अध्यक्ष

धनबाद : कोलफिल्ड गुजराती समाज की कार्यकारिणी की एक बैठक रविवार की शाम जैन मिलन में संपन्न हुई. बैठक में सर्वसम्मति से भावेश ठक्कर को अध्यक्ष नियुक्त किया गया. साथ ही नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया. जिसमें शैलेन वोरा तथा परेश चौहान को संरक्षक, चंद्रकांत संघवी चेयरमैन, महेश बजानिया, नीतीन भट्ट, किरीट चौहान एवं श्रीमती रिटा चावड़ा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया.

नई कार्यकारिणी के अनुसार परेश ठक्कर सचिव, पियुष वेगड़, किरण चावड़ा तथा दीपक उदानी संयुक्त सचिव, भरत दोषी कोषाध्यक्ष एवं गोपाल ठक्कर संयुक्त कोषाध्यक्ष नियुक्त किए गए. कार्यक्रम में किशोर परमार, दीपेश याज्ञनिक, शैलेश रावल, योगेश जोशी, उर्वशी ठक्कर, नीशा अंबानी, कुमुदनी ठक्कर, यमेश त्रिवेदी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

 

Web Title : BHAWESH THAKKAR BECAME PRESIDENT OF COALFIELD GUJARATI SOCIETY