सेल असंगठित मजदूरो का भूख हड़ताल स्थगित

झरिया : निरसा विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व मे असंगठित मजदूरो के नियोजन के मामले मे 27 मार्च 2017 को प्रस्तावित भुख हड़ताल सेल प्रबंधन के आश्वाशन पर शुक्रवार का स्थागित कर दी गई.

इस संबंध मे विगत ग्यारह मार्च को पर्वतपुर के असंगठित मजदूरो ने धरना प्रदर्षन कर सेल प्रबंधन को चेतावनी दी थी. पर्वतपुर कोल ब्लॉक को सेल चासनाला हस्तांतरण कर दिया गया. फरवरी माह मे कुछ असंगठित मजदूरो के नियोजन दे दिया गया.परंतु बचे 31 असंगठित मजदूरो को नियोजन का मामला अधर मे लटका हुआ था.

मामले को लेकर सेल प्रबंधक वार्ता ने प्रबंधक के लिए संयुक्त मोर्चा के नेताओ को महाप्रबंधक कार्यालय के साभागार मे आमंत्रित किया. सेल प्रबंधन की ओर से पर्वतपुर के महाप्रबंधक अरविंद कुमार महाप्रबंधक कार्मिक आर बंबा डीजीएम अजय कुमार मौजूद थे.

संयुक्त मोर्चा की ओर से निरसा विधायक अरूप चटर्जी, मासस नेता निताई महतो संजय सिंह पंकज माझी, सुदामा शेखर रमेश, रजवार नदीज रजवार, साजद रजवार, लाल मोहन, नईम अंसारी, सुरेश रजभर आदि मौजूद थे.

Web Title : SUSPENDED WORKERS SUSPENDED FOR HUNGER STRIKE