बालश्रम में लगे बच्चों को भेजा गया इंद्रधनुष विद्यालय

धनबाद : जिला बाल कल्याण समिति के सामने मंगलवार को दो मामले सामने आए. जिसमें टुंडी के चार अनाथ बच्चे और झरिया से रेस्क्यू किए गए दो बच्चे शामिल थे. टुंडी के चार बच्चों में दो तीन नाबालिग लड़कियां और एक लड़का है. मां-पिता की 2011 में मौत हो गई है. मामा ही चारों को पाल रहे हैं.

समिति को मिली जानकारी के बाद उन्हें धनबाद लाया गया. चारों को इंद्रधनुष विद्यालय भेजने का निर्णय लिया गया. हालांकि इसके पहले समिति विद्यालय का निरीक्षण करेगी. फिलहाल उन्हें मामा को देखरेख करने को कहा गया है. वहीं झरिया से दो नाबालिगों को पुलिस ने रेस्क्यू कर चाइल्ड लाइन को दिया. दोनों किरानाा दुकान में कार्यरत थे.

समिति ने बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया. किरान दुकानदार पर बालश्रम अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष नीता सिंह की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया. इस मौके पर समिति के सदस्य शंकर रवानी, देवेंद्र शर्मा, पिमी खातून, बाल संरक्षण इकाई की पदाधिकारी साधना कुमारी, चाइल्ड प्रोटेक्शन अधिकारी आनंद कुमार मौजूद थे.

Web Title : FOUR ORPHANS WERE HANDED OVER TO CHILD LINE