वर्ल्ड बैंक की टीम पहुंची नगर निगम, हुई बैठक

धनबाद : वर्ल्ड बैंक की दो सदस्यीय टीम बुधवार को धनबाद पहुंची. नगर  निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की. निगम की चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली. ठोस कचरा प्रबंधन व यातायात व्यवस्था पर उनका फोकस था. नगर निगम की किस-किस योजना में वर्ल्ड बैंक ऋण के रूप में मदद कर सकता है,

इसकी संभावना तलाशने के लिए वर्ल्ड बैंक की टीम आयी थी. वर्ल्ड बैंक के झारखंड को-ऑर्डिनेटर हर्ष गोयल ने नगर आयुक्त विनोद शंकर सिंह, उप नगर आयुक्त केके राजहंस, कार्यपालक अभियंता इंद्रेश शुक्ला, कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार के साथ विभिन्न योजनाओं पर बातचीत की.
 
 

Web Title : WORLD BANK TEAM VISITED DHANBAD MUNICIPAL OFFICEHELD MEETING