धावाचिता में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

राजगंज : पंतजलि आरोग्य केंद्र द्वारा दिनांक 26/08/2015 से वनस्थली विद्यापीठ धावाचिता में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर का आयोजन पतंजलि आरोग्य केंद्र के जिला संयोजक नीलकमल जी के निर्देशानुसार सत्यनारायण कुम्हार (योग शिक्षक) के नेतृत्व में किया गया.

योग शिक्षक सत्यनारायण कुम्हार ने बताया की योग शिविर प्रतिदिन संध्या 4 बजे से 6 बजे तक वनस्थली विद्यापीठ धावाचिता में चलता है. इसके अलावे थियोरी क्लास धनबाद के न्यू मार्केट बैंक मोड़ में 17/08/2015 से जगदीश जी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है.

उन्होंने बताया की यह प्रशिक्षण शिविर 2 अक्टूवर तक चलाया जायेगा. प्रशिक्षणार्थियों में घनंजय प्रसाद महतो, कुमारी किरण, ज्योति कुमारी, रीना कुमारी, प्रीति महतो, प्रिया कुमारी, इंदु कुमारी, सुश्री आशा कुमारी, साधना देवी, जयन्ती कुमारी, प्रमोद कुमार ठाकुर इत्यादि शामिल थे.

Web Title : YOGA TRAINING CAMP AT DHAWCHITA RAJGANJ