केंदुआ राजपूत बस्ती में युवक ने लगाईं फांसी

केंदुआ : केंदुआ थाना क्षेत्र के राजपूत बस्ती सोमवार को एक युवक ने फांसी से लटककर अपनी जान दे दी. मृतक का नाम दुर्योधन सिंह (35 वर्ष) था. मृतक शादीसुदा था लेकिन कई साल पहले दोनों अलग हो चुके थे. फिलहाल वह अपने छोटे भाई और माँ के साथ रहता था.

मृतक की माँ शांति देवी ने बताया की दुर्योधन सुबह सात बजे घर से निकला था और 10 बजे लौटा और अपने कमरे में चला गया था. बाद में जब वह एक घंटे बाद उसे दरवाजा पीटकर आवाज देने लगी तो वह बाहर नहीं निकला नहीं कुछ आवाज दिया.

चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जुट गए और दरवाजा पीटकर आवाज देने लगे. दरवाजा नहीं खोलने पर लोगो ने पुलिस को इस बात की सुचना दी.

पुलिस ने मौके पर पंहुचकर दरवाजा तोड़ दिया और अन्दर प्रवेश किया. अन्दर का नजारा देख लोग सन्न रह गए दुर्योधन छत से फंदे के सहारे झूल रहा था. ये देखते ही माहौल उसकी माँ के चीत्कार से गूंज उठा और माहौल गमगीन हो गया.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने पर मामले के कुछ कहे जाने की बात कही है

 

Web Title : YOUNG MAN HANGING IN THE KENDUA RAJPUT BASTI