धनबाद बार एसोसिएशन में ई लाइब्रेरी का उद्घाटन

धनबाद : अधिवक्ताओ को कल्याण के मद्देनजर झारखण्ड स्टेट बार कॉन्सिल के द्वारा धनबाद के सभी अधिवक्ताओ को ई लायब्रेरी दान स्वरुप दिया गया. जिस उद्घाटन सोमवार को धनबाद के बार एसोसिएशन में किया गया.

वही बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया की धनबाद बार कानून के मामले में रूलिंग ग्रेडिट हो गया अब एक फिंगर ट्रिप्स में 1950  से लेकर जो भी कानून बना है और जो भी कानून बनेगा उसकी हमलोगों को जानकारी मिलेगी. इससे नए अधिवक्ताओ को काफी फायदा मिलेगा.

Web Title : DHANBAD BAR ASSOCIATION INAUGURATED THE E LIBRARY