पंचायत समिति की मासिक बैठक संपन्न

धनबाद : धनबाद विकास योजनाओ को लेकर सोमवार को धनबाद प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति की मासिक बैठक की गई. इस दरमियान बैठक में मुख्य रूप से धनबाद प्रमुख एवम बीडीओ के अलावे जिला के सभी पंचायत समिति के सदस्य शामिल रहे.

वही  धनबाद प्रमुख भुषन प्रताप ने कहा की इस साल की पहली बैठक की जा रही है इसमें विभाग की तरफ से कौन कौन सा योजना अभी धरातल पर सही ढंग से चल रहा है किस योजना में किस तरह की असुविधा हो रही है उस पर चर्चा की जा रही है और प्रयास रहेगा की जल्द ही धरातल पर सही ढंग से योजना कार्यान्वित हो सके.

Web Title : THE MONTHLY MEETING OF THE PANCHAYAT SAMITI