बाल मेला : राजगंज में हुआ मेयर का जोरदार स्वागत

राजगंज : रविवार को बड्स गार्डेन स्कूल में आयोजित कार्यक्रम बाल मेला में भाग लेने पहुँचे धनबाद के मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल का राजगंज में जोरदार स्वागत हुआ.

इसका नेतृत्व राजगंज के नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य सूरज सोनी कर रहे थे. कार्यकर्ताओं ने राजगंज मोड़ में उनके पहुचते ही जोरदार नारे लगाये उसके बाद माला पहना कर उनका अभिनंदन किया. करीब आधे
घंटे तक उन्होंने कार्यकर्ताओ को समय दिया और उनकी समस्याएं सुनी. जिसके बाद वे कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निकल गए.

मौके पर ग्रिजेश प्रसाद अग्रवाल, पंचायत समिति सदस्य सूरज सोनी, गौतम कुमार साव, गौरव मित्तल, नवनीत मित्तल, संतोष कुमार, विकास अग्रवाल, सन्नी पासवान, इक़बाल, संजय चौरसिया, जिशान, सुमित प्रमाणिक, पवन कुम्हार, रणधीर यादव, अशोक अग्रवाल, विमल कुमार दे, संजय राम माहुरी इत्यादि शामिल थे.

Web Title : MAYORS WARM WELCOME AT RAJGANJ