फर्जी अभ्यार्थी गिरफ्तार

राजगंज : राज्य सरकार द्वारा आयोजित आरक्षी प्रतियोगिता पीटी के परीक्षा में शामिल होने राजगंज के आर बी बी हाई स्कूल आये बिक्की कुमार को स्टेटिक मजिस्ट्रेट बंशीराम ने पकड़ा. स्कूल के प्रध्यानाध्यापक आनंद कुमार ने बताया की विक्की कुमार पिता मिस्त्री पासवान ग्राम मंगलबाज़र थाना बसुदेवपुर जिला मुंगैर बिहार नामक युवक फर्जी अभ्यार्थी बन कर राजगंज पहुँचा था.

उन्होंने बताया की श्याम सुन्दर कुमार नामक युवक के स्थान में विक्की यहाँ परीक्षा में शामिल होने पहुँचा था. श्याम सुन्दर के बारे में बताया गया की वह ग्राम पाण्डेयपुर मुर्माकला थाना पांडु जिला पलामू निवासी गुड्डू
राम का पुत्र है.

श्याम सुन्दर का रोल नंबर 11044130648 था. इसी के जगह में विक्की परीक्षा में शामिल होने आया था. जिसे शक के आधार में स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने फर्जीवाड़ा करते हुए पहुँचा. मामले में पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है जिस पर पुलिस ने राजगंज थाना कांड संख्या 02/2016 के तहत आईपीसी की धारा 419,420 का मामला दर्ज किया है.

Web Title : FAKE CANDIDATE ARRESTED