26 जनवरी के परेड का किया गया पूर्वाभ्यास

धनबाद : 26 जनवरी को देखते हुए जिला प्रसाशन द्वारा आज धनबाद के गोल्फ ग्राउंड मैदान में परेड की तैयारी का पूर्वाभ्यास किया गया.

इस दरमियान पुलिस सार्जेन्ट ओम प्रकाश के अलावे कई महिला पुलिस बल एवम पुरुष बल शामिल रहे.

वंही सार्जेन्ट ओम प्रकाश ने कहा की जिला प्रसाशन और पुलिस प्रशासन की तरफ से प्रत्येक वर्ष की भांति 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारी चल रही है

Web Title : THE JANUARY 26 PARADE REHEARSAL