जाको राखे साईंया, मार सके न कोई : रेलवे पुल से छलांग लगाने पर भी युवक सुरक्षित

धनबाद : आत्महत्या करने के मकसद से एक युवक ने गोमो स्टेशन पर बने पुल से छलांग लगा दी लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई. युवक की पहचान लक्खी नारायण (25) के रूप में हुई है.

वह पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिला स्थित बासपहाड़ी थानान्तर्गत बाराबकी का रहने वाला है. घटना सोमवार सुबह 10.30 बजे की है.

लख्खी नारायण लकड़ी मिस्त्री है. उसने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण वह आत्महत्या करने पहुंचा था.

बताया जा रहा है कि युवक ने जब रेलवे पुल से छलांग लगाई तब नीचे से मालगाड़ी गुजर रही थी.

इस कारण युवक मालगाड़ी पर गिरा. प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर जब मालगाड़ी रुकी तो वहां रेलवे अधिकारियों और कर्मियों की भीड़ जुट गई.

सीढ़ी से रेलकर्मी मालगाड़ी की छत पर चढ़े और बेहोश पड़े युवक को उतारकर मुख्य अस्पताल ले गए.

डॉ. एस कुमार ने उसका इलाज किया. लेकिन युवक के शरीर पर किसी तरह के जख्म का निशान नहीं मिलने पर राहत की सांस ली.

कुछ देर बाद युवक को होश आ गया. वह बांग्ला में बोल रहा था. इस कारण अधिकारियों को उसकी बात समझने में दिक्कत हो रही थी.

युवक को देखने सीवाइएम बीसी मंडल, कपिल सिंह समेत अन्य कर्मी पहुंचे थे.

Web Title : YOUTH SAFE AFTER JUMP FROM RAIL POOL DURING SUCIDE ATTEMPT

Post Tags:

Sucide Gomoh