दुर्गा पूजा के दौरान बारिश होने की संभावना

धनबाद : दुर्गा पूजा के दौरान राजधानी रांची समेत विभिन्न इलाकों में बारिश संभावित है. आंध्रप्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाकों में दबाव बन रहा है. झारखंड में नौ अक्टूबर तक हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान विभाग रांची केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों में सामान्यत: बादल छाए रहेंगे और उसके बाद कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है.

बुधवार को रांची में अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रही और 6.1 मिमी बारिश का आंकड़ा दर्ज किया गया. वहीं जमशेदपुर में अधिकतम 35.2 और न्यूनतम 25.4 डिग्री सेल्सियस रही, जबकि बारिश 1.6 मिमी बारिश हुई. धनबाद में भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.

Web Title : CAN BE RAIN DURING DURGA PUJA