लुटेरों का नहीं बलिदानियों का धनबाद: सांसद

धनबाद : संासद पशुपति नाथ सिंह ने कहा है कि धनबाद सिर्फ लुटेरों का ही नहीं है, बलिदानियों के लिए भी हमेशा याद किया जाएगा.

इसका उदाहरण धनबाद के जाबांज शहीद एसपी रणधीर प्रसाद वर्मा हैं.

सांसद श्री सिंह रणधीर वर्मा मेमोरियल सोसाइटी की ओर से शनिवार को रणधीर वर्मा के 24वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि रणधीर वर्मा अपनी जान की परवाह किए बिना डकैतों से भिड़ गए और मुठभेड़ में शहीद हो गए.

धनबाद के साथ पूरा देश उनकी शहादत को कभी भी भूल नहीं पाएगा.

उन्होंने कहा कि रणधीर वर्मा की कुर्बानी ने उनकी पत्नी प्रोफेसर रीता वर्मा को राजनीतिक प्लेटफार्म प्रदान किया.

इसका फायदा आज भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है.

प्रो. रीता वर्मा ने रणधीर वर्मा की शहादत से युवा पिढी को प्रेरणा लेने की बात कही.

उन्होंने कहा कि रणधीर वर्मा सिर्फ हमारे नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों के थे. 

उनकी शहादत कभी भी बेकार नहीं जाएगी.

रणधीर वर्मा का 25 वां शहादत दिवस अगले साल वृहद रूप से मनाया जाएगा.

आयोजन दो चरणों में होगा. इसकी तैयारी अभी से ही शुरू कर दी गई है.

कार्यक्रम में बोकारो से आए अमरजीत सिन्हा एंड पार्टी ने प्रेरणा गीत गाया गाया.

राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र पंकज दुबे ने कबीर गीत प्रस्तुत किया.

कार्यक्रम का संचालन केके श्रीवास्तव ने किया.

इसके पूर्व रणधीर वर्मा को श्ऱद्धांजलि दी गई.

श्रद्धांजलि देने वालो में सांसद पशुपति नाथ सिंह प्रो. रीता वर्मा, विधायक ढुल्लू महतो, पूर्व मंत्री ओपी लाल, भाजपा जिला अध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा, अजय त्रिवेदी, उपायुक्त प्रशांत कुमार, एसपी हेमंत टोप्पो, डीएसपी अमित कुमार सहित कई अन्य शामिल थे.

इसके पूर्व बैंक मोड़ थाना परिसर में पुलिस विभाग की ओर से जाबंाज एसपी को श्रद्धांजलि दी गई.

साथ ही बैंक आफ इंडिया हीरापुर शाखा में भी रणधीर वर्मा को श्रद्धांजलि दी गई.

Web Title : DHANBAD IS KNOWN FOR MARTAYRS NOT FOR ROBBERS