फूलचंद मंडल की जीत का जश्न जारी

धनबाद : गुरुवार को फूलचंद मंडल  ने अपने बरवाअड्डा आवास से सिंदरी तक विजय जुलूस निकाला.

जुलूस बरवाअड्डा, गोविंदपुर, बरवा, बलियापुर, सिंदरी से गुजरा.

जुलूस में श्री मंडल खुली जीप पर सवार थे.

जगह-जगह पर जनता ने श्री मंडल का जोरदार स्वागत किया.

श्री मंडल ने कहा कि सिंदरी की जनता ने मुझे जो प्यार दिया है उसके लिए सदा अभारी रहूंगा.

वह,  नवनिर्वाचित विधायक फूलचंद मंडल ने कहा की सिंदरी फर्टिलाइजर को खुलवाना, लोगों को जलापूर्ति मुहैया कराना और सड़क- पुल का निर्माण सिंदरी विधानसभा से तीसरी बार चुनाव जीते भाजपा विधायक की पहली प्राथमिकता होगी.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से लगकर सिंदरी फर्टिलाइजर को खुलवाने का प्रयास करेंगे.

Web Title : ELECTION CELIBRATION