एसएसएलएनटी में वेदान्त दर्शन पर सेमिनार का समापन

धनबादः एसएसएलएनटी काॅलेज के दर्शन शास्त्र विभाग द्वार वेदान्त दर्शन पर आयोजित दो दिवसीय सेमिनार का समापन शुक्रवार को हो गया.

दूसरे दिन के सेमिनार के मुख्य अतिथि विनोबा भावे विश्वविद्यालय के डाॅ. एसके अग्रवाल थे.

दिल्ली से आए वेदान्त वल्र्ड के डाॅ. शिवेन्द्र नागर ने कहा कि संतो के अनुसार सारे उपनिषद् गौ माता है.

गौ माता से हमलोग दूध ग्रहण करते हैं.

मन को निर्मल बनाने के लिए कर्मयोग, ज्ञानयोग व भक्तियोग का अभ्यास जरूरी है.

किसी भी कार्य को करने के बाद बीच में शिथिलता आने पर समझना चाहिए कि यह आलस्य के कारण आया है.

काॅलेज प्राचार्य प्रो. मीन श्रीवास्तव ने कहा कि वेदान्त एक साॅफटवेयर है.

उन्होंने उदाहरण देकर समझाया कि हमारा शरीर एक तरह का हार्डवेयर है उसी तरह हमारा मस्तिष्क साॅफटवेयर है.

वेदान्त दर्शन का पालन करने से समाज परिमार्जित होगा.

किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए ज्ञान की जरूरत है.

इस अवसर पर कतरास काॅलेज कतरास के प्राचार्य डाॅ. पीके झा, प्रो. रीता वर्मा, रिटायर्ड प्रोफेसर केके शर्मा मौजूद थे.

इस अवसर पर एसएसएलएनटी की शिक्षिकाओं व दर्शन शास्त्र विभाग की छात्राएं मौजूद थी.

Web Title : END OF SIMEINAR IN SSLNT

Post Tags:

sslnt seminar