रिवर साइड माइनिंग का अध्ययन करने के लिए कमेटी का गठन

धनबादः भारत सरकार ने 14 सदस्यीय सेंड माइनिंग कमेटी का गठन किया है.

रिवर साइड माइनिंग का क्या गाइड लाइन हो इसका अध्ययन कमेटी करेगी.

अध्ययन 18 साइड का किया जाएगा.

30 जून तक कमेटी अपना रिपोर्ट प्रस्तुत कर देगी.

यह 2.5 करोड़ का प्रोजेक्ट है.

आइएसएम के तीन प्रोफेसर फाल्गुनी सेन, प्रो. एसके गुप्ता व प्रो. श्रीनिवासन भी कमेटी में हैं.

इसकी जानकारी पत्रकारों को कमेटी में शामिल बीएचयू आइआइटी के प्रोफेसर यूके चैधरी ने दी.

वे आइएसएम के पर्यावरण व आभियंत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामीण भारत में जलापूर्ति प्रबंधन की चुनौतियां व अवसर विषय पर आयोजित दो दिवसीय सेमिनार में भाग लेने धनबाद आए हुए हैं.

इसमें आइआइटी खड़गपुर के सीएसपी ओझा, एनआइटी राउरकेला के आर झा, पटना के प्रो. टी प्रसाद के अलावा आइआइटी खड़गपुर, एनआइटी इलाहाबाद के प्रोफेसर शामिल हैं.

Web Title : COMMITTEE FORMED TO STUDY MINING RIVERSIDE