नेताजी की जयंती मनी, प्रभात फेरी निकली

धनबादः नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 118 वंीं जयंती बंगाली वेलफेयर सोसायटी ने हीरापुर दुर्गा मंदिर प्रांगण में प्रभात फेरी व झांकी निकालकर मनाया.

धनबाद के कई स्कूल के छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने प्रभात फेरी में भाग लिया.

इस मौके पर धनबाद विधायक राज सिन्हा, निरसा विधायक अरूप चटर्जी सहित सोसायटी के सभी सदस्य मौजूद थे.

प्रभात फेरी सुबह 7.30 बजे दुर्गा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर रणधीर वर्मा चैक होते हुए धनबाद-गोविंदपुर मुख्य मार्ग होतुे हुए जेसी मल्लिक रोड स्थित नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दुर्गा मंदिर में आकर समाप्त हो गया.

स्कूली छात्र-छात्र धुन भी बजाए.

इसके बाद उनकी जीवनी पर वार्ता व चर्चा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

प्रतियोगिता में प्रथम श्रेया कुमारी, द्वितीय तन्नु कुमारी व रेणुका दत्ता, तृतीय अंशिका अग्रवाल रही.

इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष अतनु सेन गुप्ता, सचिव गोपाल भट्टाचार्य, सपन मांझी, कंचन दे, तन्मय, चंदन मित्रा, चंडी प्रसाद आदि मौजूद थे.

वहीं नया बाजार वेलेफेयर एवं कल्चरल सोसायटी ने नेताजी का जन्म दिन हर्षोल्लास से मनाया.

नेताजी की नया बाजार सुभाष चैक स्थित प्रतिमा पर समिति के अध्यक्ष ग्यास अहमद खान व सचिव जुबैर आलम ने माल्यार्पण किया.

आलम ने नेताजी की प्रतिमा का रंगाई-पुताई व प्रतिमा स्थल का साफ-सफाई नहीं किए जाने पर नगर निगम की आलोचना की.

माल्यार्पण जावेद खान, शकील हाशमी, मकसुद आलम, मो. जावेद, मो. शमीम खान आदि ने भी किया.

शहर में अन्य जगहों से भी नेताजी की जयंती मनाने के समाचार प्राप्त हुए हैं.

कई स्कूलों व काॅलेजों में भी उनकी जयंती मनाई गई.

Web Title : NETAJIS BIRTH ANNIVERSARY CELEBRATED