नेत्र जांच शिविर का आयोजन

धनबादः लायन्स क्लब आॅफ धनबाद रविवार को बीपी सिन्हा मेमोरियल नर्सिंग होम गांधी रोड में नेत्र रोग जांच शिविर का आयोजन करेगा. जांच में आॅपरेशन के लायक पाये जानेवाले आंख का आॅपरेशन भी किया जाएगा. यह जानकारी क्लब के पप्पू बागरिया ने दी.

Web Title : EYE TESTING CAMP