फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लगाया हजारों की चपत

धनबाद : बरवाअड्डा स्थित विज्ञान विहार कॉलोनी निवसी जगदीश चन्द्र घोष के स्टेट बैंक के खाते से 65 हजार रुपया की निकासी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह दो अलग अलग मोबाइल नंबर +91 7585832553 एवं +91 7872537237 से श्री घोष को फोन आया कि रिजर्व बैंक मुंबई से राहुल शर्मा बोल रहा हॅू. आप के एटीएम कार्ड का पीन नंबर में तकनीकी समस्या है. अपना पीन नंबर दे उसे दुर कर दिया जायेगा.

उन्होंने उसे कई बार टालने की कोशिश की पर बार बार फोन करने पर आखिर में दोपहर बारह बजे श्री घोष ने अपना पीन नंबर बता दिया.

इसके बाद ढ़ाई बजे तक उसके खाते से 65 हजार रुपये की निकासी कर लिया.

श्री घोष तीन बजे स्टेट बैंक हीरापुर ब्रांच पहुंच कर घटना की जानकारी दी और अपना खाता बंद करवाया. तब तक उनके खाते की सारी राशी की निकासी हो चुकी थी.

श्री घोष ने इसकी लिखित सूचना बरवाअड्डा थाना का दी.

 

एटीएम कार्ड बदल कर 36 हजार की निकासी

वहीं दूसरी घटना साधोबाद निवासी भगीरथ महतो के एटीएम कार्ड बदल कर उनके एटीएम से चार बार में 36 हजार की निकासी कर ली गयी.

इस संबंध में श्री महतो ने थाना में लिखकर सूचना दिया है कि दामकाड़ा बरवा स्थित एटीएम से पैसा निकालने गये थे.

उस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उनसे एटीएम कार्ड लेते हुये पैसे निकासी में मदद करते हुये चार हजार रुपया निकाला, पर एटीएम कार्ड वापस करते समय कार्ड बदल दिया.

उसके बाद दूसरे एटीएम से 36 हजार रुपया निकाल लिया. बदला हुआ कार्ड राजगंज धावाचीता निवासी करलीचरण महतो की है.

Web Title : FAKE BANK OFFICER LOOT THOUSANDS THROUGH ATM