सिटी लाइव की पहल “अरुणिमा” में पहले दिन महिलाओं ने जानी कपड़ो की बारीकी

धनबादः सिटी लाइव मीडिया ग्रुप द्वारा महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए की गयी पहल “अरुणिमा” इस कोयलांचल के लिए बड़ा कदम है.

कोयलांचल की महिलाएं भी इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लेकर अपनी पहचान बनाने की पूरी तयारी में है. इसकी पहल शुरू हो चुकी है. धनबाद बैंक मोड़ स्थित मैचलेस संस्थान में अरुणिमा के तहत महिलाओं को फैशन डिजायनिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

रविवार को इसकी पहली क्लास काफी महत्वपूर्ण रही. पहले दिन क्लास में लगभग 40 महिलाओ ने भाग लिया और तय सीमा तक बड़ी ही दिलचस्पी के साथ फैशन डिजायनिंग के बारे में सुना समझा और जाना.

पहले दिन प्रशिक्षिका नेहा साहू ने कपडे कैसे बनते है इस विषय पर बड़े ही बारीकी के साथ महिलाओं को जानकारी दी.

उन्होंने बताया की कपडे डिजाईन करने से पहले कपडे के स्तर के बारे में जान लेना काफी महत्वपूर्ण होता है. कपडे की पहचान जरुरी है, जिसके बाद ही इस कोर्स के बाकी विषयों पर जानकारी दी जायेगी.

उन्होंने बताया की सुविधा के अनुसार अभी सिर्फ रविवार को ही प्रशिक्षण दिया जा रहा है. फैशन डियाजनिंग का क्षेत्र एक उभरता हुआ एवं सुनहरा कैरियर है, जिसमें पारंगत होकर महिलाए अच्छी आमदनी करने के साथ ही देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा सकते है.

उन्होंने ख़ास रूप बताया की मशहूर फैशन डिजायनर निशा लोयलका के नेतृत्व में महिलाओं को कोर्स कराया जा रहा है. निश्चय ही महिलाएं अपने सपनो को आयाम देने में कामयाब होगी.  

Web Title : FIRST DAY IN THE CITY LIVE INITIATIVE ARUNIMA

Post Tags:

arunima