बेहतर कार्य के लिए दिया कैश अवार्ड

धनबाद : बिना टिकट के रेल यात्रा करनें वालें पेसेंजर से पेंनाल्टी वसुल करनें में अपने कार्य का बेहतर प्रदर्शन करनें वालें टीटीई सहित टिकट चेंकिंग के कार्य में सहयोग कर रही रेलवें की 6 महिला खिलाडि़यों को धनबाद रेल मंडल की ओर से कैश अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. 

धनबाद रेल मंडल के सिनियर डीसीएम आशीष कुमार ने बताया कि धनबाद , बरकाकाना , गोमों , चैपन एवं डाल्टंगज से पकड़े गये बिना टिकट यात्रियों से 5 करोड़ रू0 की वसुली की गई जो गत वर्ष की तुलना में 46 प्रतिशत ज्यादा हें. उन्होने बताया करीब 1 लाख 30 हजार यात्रियों से यह राशि वसुली गई हैं.

उन्होने बताया पिछले वर्ष 51 हजार यात्रियों से 3 करोड़ 40 हजार रू0 की वसुली की गई थी.

कैश अवार्ड पानें वालों में खेल के क्षेत्र में 6 महिला खिलाडि़यो के अलावें बरकाकाना के टीटीई आरआर जोनको , चैपन के उमेश सिंह , डाल्टंगज के डीएस चैधरी के अलावें बीके श्रीवास्तव , एसपी सिंह आदि शामिल हैं.

Web Title : GIVEN THE CASH AWARD FOR GOOD JOB