पीएमसीएच में दवाइयां नहीं देखकर भड़की स्वास्थ्य निदेशक

धनबाद : स्वास्थ्य निदेशक मंजू झा ने शनिवार को धनबाद पीएमसीएच में मरीजो से मिल कर दवाईयो की जानकारी ली. मरीजो ने बताया की अस्पताल में दवाईया नहीं मिलने पर उन्हे दवाई बाहर से लेना पड रहा है.

अस्पताल स्टाफ से पूछने पर निदेशक को बताया गया की दवाई का स्टॉक ख़त्म हो गया. जिसपर मंजू झा ने मौके पर मौजूद कर्मियों को फटकार भी लगायी तथा पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली.

श्रीमती झा ने बताया के 20 जुलाई को जेएसवाई के तहत 15 लाख की राशि अस्पताल को उपलब्ध कराई गयी फिर उसके बाद 1 करोड़ की राशी उपलब्ध कराई गयी पैसे की कमी नहीं रहने के बाद भी मरीजों को दवाई उपलब्ध नहीं कराई जा रही है ये बहुत दुर्भाग्य की बात है और जांच का विषय है.

Web Title : HEALTH DIRECTOR SEEING PMCH MEDICINES ERUPTED